क्या होती है रीट परीक्षा-
यह एक शिक्षक भर्ती परीक्षा होती है। जो राजस्थान राज्य सरकार के द्वारा राजस्थान शिक्षक चयन बोर्ड के द्वारा करायी जाती है। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए इस भर्ती लिए दी गई योग्यता पूरी होनी चाहिए यह भर्ती REET LEVEL 1, 2, 3 के शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है।
कौन से डिग्री धारक कर सकते हैं आवेदन-
रीट परीक्षा में शामिल होने के लिए 10+2 तथा स्नातक के साथ साथ किसी भी सरकारी या प्राइवेट संस्थान से BSTC / BTC/ D.El.Ed. या बीड. में 2 वर्ष का डिप्लोमा कोर्स होना चाहिए। नहीं तो वह रीट परीक्षा में शामिल नहीं हो सकता।
क्या अन्य प्रदेश के छात्र रीट परीक्षा में आवेदन कर सकते हैं-
जी हां बिल्कुल आवेदन कर सकते हैं अगर आप रीट परीक्षा के सभी माप दण्डों को पूरा करते हैं तो इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इस परीक्षा में शामिल होने वाले अन्य राज्य के परिक्षार्थियों को किसी भी तरह का आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा तथा वह सामान्य सीटों पर ही अपना चयन करवा सकता है।
रीट परीक्षा के लिए योग्यता-
प्राइमरी स्तर के लिए-
- 10+2 इंटरमीडिएट 50% के साथ स्नातक तथा 2 वर्ष का डी.एल.एड.
- 10+2 इंटरमीडिएट 50% के साथ तथा 4 वर्ष का बी.एल.एड.
- 10+2 इंटरमीडिएट 50% के साथ स्नातक तथा 2 वर्ष का डी.एड.कोर्स
- 10+2 इंटरमीडिएट 50% के साथ स्नातक तथा 2 वर्ष का BSTC/BTC
जूनियर स्तर के लिए-
- स्नातक के साथ बी.एड.अनिवार्य
- स्नातक के साथ एम.ए.या एम.एस.सी + बी.एड.
- आप अधिक जानकारी के लिए रीट नाटिफिकेशन में देख सकते हैं।
REET Exam Syllabus
रीट की परीक्षा में कुल प्रश्नो की संख्या 150 की होगी इसमें कुुल 5 विषयो से 30 - 30 प्रश्न पूछे जाएंगेे।
1. बाल विकास एवं शिक्षणशास्त्र
2. English and teaching mathod / संस्कृत
3. गणित एवं गणित की शिक्षण विधियां
4. हिन्दी एवं हिंदी की शिक्षण विधियां
कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले रीट परीक्षा की अधिसूचना को ध्यान से पूरा पढ़ें तत्श्चात आवेदन करें।
- राजस्थान शिक्षा विभाग के द्वारा 2021 में लगभग 30000 शिक्षक भर्ती के लिए अधिसूचना जारी करेगी।
- आवेदन करने से पहले अपने सारे दस्तावेजों की जांच कर लेनी चाहिए जैसे - आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो,
- तत्पश्चात आवेदन करें।
- आवेदन शुल्क जमा करने के बाद जो शुल्क रसीद प्राप्त हो उसे सुरक्षित रख लें।
- आवेदन होने के बाद आवेदन फार्म का प्रिन्ट लेकर रख लें।
0 टिप्पणियां