UP TET 2020 Exam date समय सारणी में हुआ बदलाव - परीक्षा नियामक कार्यालय प्रयागराज PNP

    UP TET 2020 Exam date

UP TET 2020 Exam date समय सारणी में हुआ बदलाव - परीक्षा नियामक कार्यालय प्रयागराज PNP


UP TET 2020 की समय सारणी तैयार हो चुकी थी 28 फरबरी से से आवेदन लेने थे। लेकिन परीक्षा संस्था परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज PNP के सचिव ने बताया कि एन.आई.सी.  से मीटिंग होने के बाद अब 15 जनवरी से आवेदन लिए जा सकते हैं।

हालांकि परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज PNP ने 1 महीने पहले ही परीक्षा कराने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा था। शासन से हरी झंडी मिलने के पश्चात आवेदन नहीं लिए जा सके।

परीक्षा नियामक कार्यालय, एन.आई.सी. तथा शासन की बैठक होने के बाद परीक्षा समय सारिणी में संशोधन, किया गया है। इसी कारण आवेदन 28 फरवरी से नहीं लिए जा सके। परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज PNP ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि आवेदन लेने के लिए एन.आई.सी. साफ्टवेयर अभी तैयार नहीं था।

UP TET 2020 Exam का आवेदन अब 15 जनवरी से लिए जा सकते हैं शासन के आदेश मिलने पर शीघ्र ही नाटिफिकेशन निकाला जाएगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ