हेलो दोस्तों हम बात करेंगे आज इस पोस्ट में जूनियर एडिटर शिक्षक भर्ती परीक्षा के बारे में जो 17 अक्टूबर को संपन्न हो चुकी है। जिसका पेपर इस पोस्ट में दिए गए लिंक से देख पाएंगे। या परीक्षा प्रदेश के जूनियर विद्यालयों में सहायक अध्यापक तथा प्रधानाचार्य पदों के आवेदन आमंत्रित किए गए थे।
जूनियर ऐडेड शिक्षक भर्ती 2021
उत्तर प्रदेश एडिट स्कूलों में सहायक अध्यापक के 1504 तथा प्रधानाचार्य के पदों 390 पदों को भरने के लिए यह परीक्षा 17 अक्टूबर को कराई गई है। इसके तहत प्रदेश के स्कूलों में शिक्षकों छात्रों का अनुपात सही होने के साथ प्रदेश के जूनियर विद्यालयों में शिक्षा का स्तर सही होगा। इस परीक्षा में प्रदेश के समस्त B.Ed. BTC (D.El.Ed.) D.Ed B.El.d तथा इसकेे साथ प्रदेश की शिक्षक पात्रता में जूनियर स्तर का लेवल पास किया हुआ था वही लोग इस परीक्षा के लिए योग्य थे उन लोगों ने ही इस परीक्षा को दिया है।
जूनियर ऐडेड शिक्षक भर्ती परीक्षा हल प्रश्न पत्र 2021
जूनियर ऐडेड शिक्षक भर्ती परीक्षा के हल प्रश्न पत्र को इस पोस्ट में दी गई लिंक के माध्यम से दिया गया है। जिसके माध्यम से इसे आप इसकी पीडीएफ आसानी से देख सकेंगे क्वेश्चन पेपर के साथ आंसर की भी उपलब्ध है।
📁Junior Added Exam Solved paper - click here
CTET व UPTET के विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न
2 टिप्पणियाँ
Manvendra singh yadav
जवाब देंहटाएंNice 👍
जवाब देंहटाएं