इस पोस्ट में हम बात करेंगे उत्तर प्रदेश की सरकारी योजनाओं के बारे में जिनसे उत्तर प्रदेश के लोग प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित होते हैं। इस पोस्ट में जिस योजना के बारे में जानेंगे उस योजना का नाम है 'उत्तरप्रदेश कैसलेस चिकित्सा योजना' इस योजना के बारे में विस्तार से पढ़ेंगे कि कैसे इस योजना का लाभ मिलेगा तथा तथा इस योजना के क्या लाभ हैं।
उत्तर प्रदेश कैशलेस चिकित्सा योजना
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 21 जुलाई को राज्य के 20 लाख सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को कैशलेस सुविधा की सौगात दी। सीएम ने लखनऊ में कैशलेस चिकित्सा योजना का शुभारंभ कर दिया है। इस योजना का शुभारंभ लखनऊ स्थित लोक भवन सभागार में किया गया इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश के सरकारी सेवकों और उनके आश्रित परिजनों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा का प्रावधान किया गया है। यह माना जा रहा है इसमें लगभग 75 लाख लोग लाभान्वित होंगे।
यह सुविधा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत अबाध सभी निजी अस्पतालों और उत्तर प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध होगी निजी अस्पतालों में हर एक लाभार्थी परिवार को हर साल ₹500000 तक की कैशलेस चिकित्सा उपलब्ध होगी। सरकारी चिकित्सा संस्थानों व चिकित्सालयों में बिना किसी वित्तीय सीमा के कैशलेस चिकित्सा उपलब्ध कराई जाएगी इस योजना का लाभ पाने के लिए प्रत्येक पात्र लाभार्थी के पास यूनिक नंबर वाला 'स्टेट हेल्थ कार्ड' उपलब्ध होना अनिवार्य है।
इसी कड़ी में बात करें आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तो आयुष्मान प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना भारत सरकार की एक स्वास्थ्य योजना है इस योजना को 23 सितंबर 2018 को पूरे भारत में लागू किया गया था इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों और बीपीएल धारकों को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना है इसके अंतर्गत आने वाले परिवार को पांच लाख तक का कैशलेस स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करा सकेंगे यह दुनिया का सबसे बड़ा सरकारी वित्त पोषित स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रम है। ये यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज (Universal Health Coverage) यानि कि UNC के एजेंडा को आगे बढ़ाने की दिशा में एक दूरदर्शी काम है वही स्टेट हेल्थ कार्ड में सभी सरकारी कर्मचारी अधिकारियों का ऑनलाइन आवेदन कर स्टेट हेल्थ कार्ड बनाया जाएगा स्टेट हेल्थ कार्ड की सहायता से लाभार्थी की पहचान सुनिश्चित करनी चिकित्सालय में भर्ती कर निशुल्क इलाज कराया जाएगा। इसका रेट में कर्मचारियों के अतिरिक्त उनके परिवार के सभी सदस्यों का विवरण भी उपलब्ध होगा सभी का स्टेट हेल्थ कार्ड बनवाने की जिम्मेदारी सभी विभाग के अध्यक्षों की होगी और online State health card बनाने की जिम्मेदारी चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की होगी। आप को बता कि हेल्थ कार्ड कुछ तरह का होगा-
State Health Card
उत्तर प्रदेश कैशलेस चिकित्सा योजना की पात्रता
उत्तर प्रदेश कैशलेस चिकित्सा योजना के लाभार्थियों की बात करें तो इस योजना के लाभार्थी बनने के लिए आप निम्न शर्तों को पूरा करते हो।
- लाभार्थी उत्तर प्रदेश का मूल निवासी हो।
- इस योजना का लाभ पाने के लिए लाभार्थी को उत्तर प्रदेश सरकार में सरकारी कर्मचारी या पेंशनर होना आवश्यक है। क्योंकि यह योजना सिर्फ राज्य सरकार के कर्मचारी तथा पेंशनरों के लिए है।
- लाभार्थी के राज्य स्वास्थ्य कार्ड होना अनिवार्य है।
- लाभार्थी सभी माप दण्डों को पूरा करता हो।
उत्तर प्रदेश कैशलेस चिकित्सा योजना के लाभ
उत्तर प्रदेश कैशलेस चिकित्सा योजना के तहत राज्य के कर्मचारी तथा पेंशनरों जो इस योजना के पात्र हैं वे इस तरह के लाभ पा सकेंगे।
- इस योजना से सेवानिवृत्त बुजुर्गों को लाभ होगा क्योंकि वह अब अपने पैसों को बचाकर अन्य जरूरतमंद चीजों में खर्च कर सकेंगे।
- साथ ही इस योजना से लोगों को आर्थिक सामाजिक रुप से लाभ मिल सकेगा।
State Health Card Online | Click here |
Check Application Stutas | Click here |
UP Cashless Medical Scheme | Click here |
Notification | Download |
Official website | Click here |
0 टिप्पणियाँ