भारत गौरव योजना क्या है
भारत गौरव योजना की शुरुआत नवंबर, 2021 में की गई थी। यह एक पर्यटन से संबंधित योजना है। यह योजना केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय रेल मंत्री ने गौरव भारत योजना के अंतर्गत प्राइवेट ट्रेन पर्यटन प्रारंभ करने की घोषणा की इस योजना के अंतर्गत भारत की पहली निजी क्षेत्र की ट्रेन को कोयंबटूर से शिरडी (दक्षिण रेलवे) के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस योजना के तहत थीम आधारित ट्रेनें चलाई जाएंगी जो नियमित ट्रेनों से अलग होगी तथा इसके माध्यम से भारत में विश्व के लोगों को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत एवं भव्य ऐतिहासिक स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे। इन ट्रेनों का संचालन रोजगार को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र और आईआरसीटीसी दोनों द्वारा मिलकर किया जाएगा।
भारत गौरव ट्रेन (Bharat Gaurav Train) की पहली सेवा कोयंबटूर उत्तर से साईं नगर शिरडी तक शुरू हुई या सेवा पंजीकृत सेवा प्रदाता द्वारा 5 दिन की यात्रा कार्यक्रम के लिए पेश की गई है इसमें कोयंबटूर से शिरडी तक आने जाने की पूरी यात्रा शामिल है इसमें पंजीकृत सेवा प्रदाता पर्यटकों को वातानुकूलित आवास बस परिवहन विजय पत्र संघ व्यवस्था और पर्यटक गाइड सहित सभी सुविधाओं वाले पैकेज की पेशकश की गई है दक्षिण रेलवे को 3.34 करोड़ को बढ़ावा देने के लिए ‘देखो अपना देश’ आदेश के तहत केंद्र सरकार की पहल है।
भारत गौरव ट्रेन की विशेषताएं
- यह ट्रेन पूरी तरह टोक्सिक और स्माॅक फ्री होगी।
- ट्रेन यात्रियों को किसी भी प्रकार के नुकसान से बचने के लिए रेलवे पुलिस बल के साथ निजी सुरक्षाकर्मी भी शामिल होंगे।
- किसी भी आपात स्थिति में देखभाल के लिए ट्रेन में एक डॉक्टर उपल्ब्ध होगा।
- ट्रेन में इलेक्ट्रीशियन और एसी मैकेनिक और अग्नि सुरक्षा कर्मचारी भी उपस्थित होंगे।
- यात्रा को सफल बनाने के लिए भक्त गीत आध्यात्मिक कहानियां ट्रेन में यात्रीगण सुन सकेंगे।
- भोजन के लिए अनुभवी और कुशल कैटर्स उपलब्ध होंगे।
- नियमित अंतराल पर उपयोग किए जाने वाले स्थानों की नियमित साफ सफाई होगी।
भारत गौरव योजना से लाभ
- पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा
- भारत के लोग भारत की सांस्कृतिक विरासत एवं ऐतिहासिक स्थलों से परिचित हो सकेंगे।
- योजना भारत के विशाल पर्यटन क्षमता के दोहन में सहायक होगी।
- ग्राहकों के पास लग्जरी एवं बजट आधारित सुविधा चुनने का विकल्प होगा।
- भारत गौरव ट्रेन का किराया भारतीय रेल टिकटों की कीमत के बराबर होगा।
- ट्रेन में शाकाहारी भोजन की व्यवस्था होगी।
पर्यटन से संबंधित अन्य योजनाएं
- स्वदेश दर्शन योजना (Swadesh Darshan Scheme)
- देखो अपना देश पहल (Dekho Apna Desh Pahal)
- बौद्ध सम्मेलन योजना (bauddh sammelan yojana)
- प्रसाद योजना (prasaad yojana)
स्वदेश दर्शन योजना
यह केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई एक थीम आधारित योजना है। जो पर्यटन क्षेत्र की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसे वर्ष 2014-15 में शुरू किया गया था।
देखो अपना देश पहल
देखो अपना भारत पहल में भारतीय रेलवे का उद्देश्य भारत के नागरिकों को भारत के भीतर यात्रा करने और भारतीय सांस्कृतिक विरासत को देखने के तथा प्रोत्साहित करने के लिए एक पहल है।
बौद्ध सम्मेलन योजना
बौद्ध सम्मेलन योजना में पर्यटकों को भारत के अंदर स्थित तथा बाहर स्थित बौद्ध स्थलों का दर्शन कराने की एक योजना है।
प्रसाद योजना
इसकी शुरुआत पर्यटन मंत्रालय द्वारा वर्ष 2014-15 में की गई। इस योजना में कुछ चुने गए तीर्थ स्थलों पर भ्रमण के लिए यात्रीगण जा सकेंगे।
यह भी पढ़ें>>