मिस यूनिवर्स सूची 2023
मिस यूनिवर्स 71 वें संस्करण 2022 का आयोजन अमेरिका के न्यू आर्लेअंस शहर मैं 14 जनवरी 2023 को किया गया इससे पहले शत्रु भी मिस यूनिवर्स 2021 हारनाज संधू जी को मिस यूनिवर्स देख क ताज से नवाजा जा चुका है जो कि भारत देश से संबंध रखती हैं वर्ष 2022 का मिस यूनिवर्स का ताज अमेरिका की “बान ग्रेबियल (R Bonney Gabriel) ने जीता है आपको बता दें कि 71 वें संस्करण में दुनिया भर के 84 कंटेस्टेंटसो ने भाग लिया। जिसमें अमेरिका की बाॅन ग्रेबियल ने यहां ताज अपने नाम किया।
इस प्रतियोगिता में दूसरा स्थान वेनेजुएला की अमेंडा डूडामेल तथा तीसरा स्थान डोमिनिक रिपब्लिक राज्य की एंड्रिया मार्टिनेज का रहा। वहीं भारत की और से दिविता राय थी जो कि शीर्ष 16 में अपनी जगह बना पाई।
भारत की मिस यूनिवर्स विजेता
अबतक भारत को तीन मिस यूनिवर्स विजेता मिल चुके हैं जिसे प्रथम मिस यूनिवर्स विजेता “सुष्मिता सेन” रह चुकी है। सुष्मिता सेन को वर्ष 1994 में मिस यूनिवर्स के ताज से नवाजा जा चुका है। तथा भारत की दूसरी मिस यूनिवर्स विजेता “लारा दत्ता” यह चुकी हैं । लारा दत्ता को वर्ष 2000 में इस ताज से नवाजा गया है। भारत की मिस यूनिवर्स विजेता की बात करें तो वो है “हरनाज कौर संधू” जिन्हें वर्ष 2021 में मिस यूनिवर्स के ताज से नवाजा गया है।
मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता
मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता की शुरुआत वर्ष 1952 से हुई इसका मुख्यालय अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में स्थित है। इसका आयोजन प्रत्येक वर्ष अमेरिका मिस यूनिवर्स संगठन के द्वारा किया जाता है। इस बार 2022 का मिस यूनिवर्स सरेमनी बहुत ही खास है क्योंकि इस बार इस ताज की कीमत 6 मिलियन डॉलर है जो कि इंडियन करेंसी के हिसाब से यह 49 करोड़ रुपए के करीब होगी। इस बार इस ताज का नाम “फोर्स फार गुड ” रखा गया है।
मिस यूनिवर्स लिस्ट 2022
मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता 1952 से आयोजित हो रही है। प्रथम मिस यूनिवर्स विजेता फिनलैंड की आर्मी कुसैला है तथा दूसरी फ्रांस की क्रिस्टियानो मार्टेल व तीसरी USA की मरियम स्टीवेंसन रह चुकी है। भारत की प्रथम मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन जी रह चुकी है जिन्हें वर्ष 1994 में दिया गया था। मिस यूनिवर्स की पूरी सूची देखने के लिए नीचे क्लिक करें।