2023 में बदले गये नाम | 2023 me badale gaye naam

 इस पोस्ट में हम बात करेंगे वर्ष 2023 में बदले गए (badale gaye naam 2023) के शहरों, संस्थाओं, इमारतों, रेलवे स्टेशनों तथा प्रमुख सड़कों के नाम के बारे में जो कि परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। इस टाॅपिक से एक या दो प्रश्न अवश्य ही पूछ लिए जाते हैं। 

2023 में बदले गये नाम | 2023 me badale gaye naam

2023 में बदले गये नाम

 पुराना नाम बदला हुआ नाम
मुगल गार्डन अमृत उद्यान
मंडेरा बाजार (गोरखपुर) चोरी चोरा
नूरसुल्तान अस्थाना
कनाडा के मारखम शहर की एक सड़क का नाम ए आर रहमान
राजपथ कर्तव्य पथ
रेलवे सुरक्षा बल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल सेवा
पर्यावरण भवन पंडित दीनदयाल अंत्योदय भवन
प्रवासी भारतीय केन्द्र सुषमा स्वराज विदेशी संस्थान
तेलंगाना राष्ट्र समिति भारत राष्ट्र समिति
अंडमान निकोबार के 21 द्वीपों के नाम परमवीर चक्र विजेताओं पर 
इस्लामनगर(भोपाल) जगदीशपुर 
मुगल गार्डन अमृत उद्यान
ड्रैगन फ्रूट कमलम
मिड डे‌ मील योजना पीएम पोषण योजना
मानव संसाधन विकास मंत्रालय शिक्षा मंत्रालय
नया रायपुर (छत्तीसगढ़) अटलनगर
मिनिस्ट्री ऑफ शिपिंग (जहाजरानी मंत्रालय) मिनिस्ट्री ऑफ पार्ट्स, शिपिंग एंड वाटरवेज
लोकसभा और राज्यसभा टीवी संसद टीवी
बिहार मखाना मिथिला मखाना
असम का बोगीबील पुल    अटल सेतु
दिल्ली की बाबर रोड  5 अगस्त मार्ग

2023 में बदले गए रेलवे स्टेशनों के नाम

 पुराना नाम बदला हुआ नाम
उत्तर प्रदेश की फैजाबाद रेलवे जंक्शन अयोध्या कैंट
गुजरात की केवडिया रेलवे स्टेशन का नया नाम एकता नगर रेलवे स्टेशन
मध्यप्रदेश के पातालपानी रेलवे स्टेशन का नया नाम टंट्या मामा रेलवे स्टेशन
राजस्थान के मियां का बाड़ा रेलवे स्टेशन का नया नाम महेश नगर हाॅल्ट
उत्तर प्रदेश के झांसी रेलवे स्टेशन का नया नाम वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन
उत्तर प्रदेश के मुगल सराय रेलवे स्टेशन का नया नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन
कर्नाटक के हुबली रेलवे स्टेशन का नया नाम श्री सिद्धा रूद्धा स्वामी जी
मध्यप्रदेश की हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नया नाम रानी कमलापति रेलवे स्टेशन 
तेलंगाना राष्ट्र समिति भारत राष्ट्र समिति
मंडुआडीह रेलवे स्टेशन बनारस स्टेशन
भारतीय रेलवे ने ट्रेन गार्ड का नाम बदलकर क्या कर दिया है ट्रेन‌‌ मैनेजर 
काकोरी कांड का नाम बदल कर  काकोरी ट्रेन एक्सन
See also  क्या है G20 : इसकी स्थापना, महत्व व इतिहास

2023 में बदले गए एयरपोर्ट के नाम

 पुराना नाम बदला हुआ नाम
नवी मुंबई एयरपोर्ट, महाराष्ट्र का नया नाम डीवी पाटिल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट
ईटानगर के ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे का नया नाम डोनी पोलो हवाई अड्डा, ईटानगर
अरूणाचल प्रदेश के किबिथू मिलिट्री रेलवे स्टेशन का नया नाम जरनल विपिनराबत मिलिट्री रेलवे स्टेशन
चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का नया नाम शहीद भगतसिंह अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा
नई दिल्ली की प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन का नया नाम सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन
आगरा एयरपोर्ट का नया नाम दीन दयाल उपाध्याय एयरपोर्ट
अगरतला एयरपोर्ट का नया नाम महाराजा वीर विक्रम एयरपोर्ट
झारसुगुड़ा हवाईअड्डे का नया नाम वीर सुरेन्द्र साईं हवाईअड्डा
अयोध्या हवाईअड्डे का नया नाम मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम हवाईअड्डा
हिसार हवाईअड्डा का नया नाम महाराजा अग्रसेन हवाईअड्डा 

2023 में बदले गये खेल स्टेडियमों के नाम

 पुराना नाम बदला हुआ नाम
ईडन गार्डन स्टेडियम (कोलकाता) का नया नाम झूलन गोस्वामी स्टेडियम
आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट पुणे का नया नाम नीरज चोपड़ा स्टेडियम
इंग्लैंड के लीसेस्टर क्रिकेट ग्राउंड का नाम किस महान‌ भारतीय खिलाड़ी के नाम पर रखा जाएगा सुनील गावस्कर
मोटेरा स्टेडियम का नया नाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम
इकाना स्टेडियम का नया नाम अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम
मोहाली हांकी स्टेडियम बलवीर सिंह सीनियर हांकी स्टेडियम
डिक्की बंदी स्टेडियम पी ए संगमा स्टेडियम
फिरोजशाह कोटला स्टेडियम अरूण जेटली स्टेडियम 
राउरकेला हांकी स्टेडियम बिरसा मुंडा हांकी स्टेडियम 

FAQs


1. केंद्र सरकार ने मिड डे मील योजना का नया नाम क्या कर दिया है?
Ans- प्रधानमंत्री पोषण योजना।
2. हिमाचल प्रदेश के रोहतांग सुरंग का  नाम बदलकर क्या रखा गया है ?
Ans- अटल सुरंग।
3. उत्तर प्रदेश राज्य की सरकार से मैनपुरी सैनिक स्कूल का नया नाम किसके नाम पर रखने की घोषणा की है ?
Ans- जनरल बिपिन रावत।
4.‌ महाराष्ट्र सरकार ने दौलताबाद किले का नाम बदलकर नया नाम क्या रखने की घोषणा की है ?
Ans- देवगिरी किला।
Also Read:- 

Leave a Comment