MPTET PAPER 2011 ENVIRONMENT 30 QUESTIONS. मध्म प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा- पर्यावरण 30 हल प्रश्न

    MPTET Previous Question Paper 2011   

img_20210216_204215-7768592


पर्यावरण – 30 प्रश्न-


1. पर्यावरण अपघटन के कारण उत्पन्न होने वाली परिणामी खतरों में शामिल हैं –

(a)भूस्खलन
(b)बाढ़ एवं सूखा 
(c)वनों में अग्नि दुर्घटना
(d)उपरोक्त सभी


2. पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से निम्न में से कौन सी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है –

(a) ग्रीन ओलम्पियाड
(b) वन महोत्सव
(c) पर्यावरण संबंधी प्रदर्शनी
(d) पर्यावरण दिवस समारोह


नोटपर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ग्रीन ओलम्पियाड प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। इसका आयोजन TERI ( The energy and resources Institute) द्वारा किया जाता है।


3. स्कूलो में पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने हेतु छात्रों की मानसिकता में बदलाव लाने में कौन सी रणनीति कारगर सिद्ध होगी ? 

(a) खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन
(b) पाठ्यक्रम में बदलाव तथा गैर शैक्षिक तथा रचनात्मक क्रिया कलापों को शामिल करके।
(c) परीक्षा माध्यम से
(d) इनमें से कोई नहीं


4. इनमें से कौन एक पर्यावरण समस्या नहीं है ?

(a) जल का विनाश
(b) जल का संरक्षण
(c) वनों की कटाई
(d) भूमि अपरदन


5. इनमें से कौन मानव पर्यावरण का एक घटक नहीं है ?
(a) भूमि
(b) समुदाय
(c) परिवार
(d) धर्म


6. पिघले हुए मैग्मा से निर्मित चट्टान हैं?
(a) आग्नेय
(b) अवसादी
(c) रूपांतरित
(d) इनमें से कोई नहीं


7. जब जल वाष्प वायुमंडल में अवक्षेपित (संघनित) होकर द्रव के रूप में पृथ्वी पर गिरती है जो उसे कहते हैं ? 

(a) बादल
(b) वर्षा
(c) बर्फ
(d) जल वाष्प


8. इनमें से विश्व का सबसे ऊंचा पठार कौन सा है ?

 (a) दक्कन का पठार 
(b) मालवा का पठार
(c) छोटा नागपुर का पठार
(d) तिब्बत का पठार


नोट – तिब्बत का पठार विश्व का सबसे ऊंचा पठार है । इसकी ऊंचाई 4500 मीटर (14,800 फिट ) है। तिब्बत का पठार मध्य एशिया में स्थित एक  ऊंचाई वाला पठार है यह दक्षिण में हिमालय पर्वत श्रृंखला से

लेकर उत्तर में तकला मकान मरूस्थल तक विस्तृत है। यह पठार 1000 किमी. लम्बा पूर्व से पश्चिम तक 2500 किमी. चौड़ा है । इसी के इर्द – गिर्द विश्व के सबसे लंबे 14 पर्वत इसी क्षेत्र में पाये जाते हैं।


9. कंटीली झाड़ियां पायी जाती हैं ?

(a) गर्म तथा आद्र विषुवतीय जलवायु 
(b) गर्म तथा शुष्क मरूस्थलीय जलवायु में
(c) शीतल ध्रुवीय जलवायु में
(d) इनमें से कोई नहीं


10. इनमें से कौन सा जल प्रदूषण का स्त्रोत नहीं है- 

(a) औद्योगिक अपशिष्ट कचरा
(b) रेडियो धर्मी कचरा 
(C) कृषि जनित कचरा
(d) खनन अपशिष्ट 


11.जल प्रदूषण अथवा जल जनित रोगों का एक उदाहरण निम्न में से कौन सा है-

(a) डिप्थीरिया
(b) टांसिलाइटिस
(c) अतिसार ( डायरिया)
(d) खसरा


12. इनमें से कौन सी गैस हमें सूरज की घातक किरणों ( पराबैंगनी किरणों) से रक्षा करती है ?
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) नाइट्रोजन
(c) ओजोन
(d) आक्सीजन


नोट- आक्सीजन के तीन अणुओं से मिलकर ओजोन अणु का निर्माण होता है । ओजोन गैसों का एक स्तर समताप मंडल में पाया जाता है। ओजोन स्तर सूर्य से आने वाली हानिकारक परा बैगनी किरणों को पृथ्वी पर आने से रोकती हैं।


13. इनमें से कौन सा गैस ग्रीन हाउस गैस प्रभाव के लिए सबसे ज्यादा उत्तरदायी है ?

(a) आक्सीजन
(b) कार्बन डाइऑक्साइड
(c) नाइट्रोजन
(d) हाइड्रोजन


14. पर्यावरण शिक्षा का उद्देश्य है ?
(a) पर्यावरण की सुरक्षा तथा संरक्षण
(b) पर्यावरण के संसाधनों का अधिकतम उपयोग
(c) पर्यावरण के संसाधनों का न्यूनतम उपयोग
(d) इनमें से कोई नहीं


15. इनमें से कौन-सा बन्दरगाह पूर्वी तट का सबसे गहरा भूमि वर्ती (चारों ओर भूमि से घिरा) पूर्ण रूप से सुरक्षित बंदरगाह है।
(a) चेन्नई
(b) तूतीकोरिन
(c) परादीप
(d) विशाखापट्टनम


नोट- यह भारत के आंध्रप्रदेश राज्य में स्थित है। माल के निर्यात की दृष्टि से यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा बन्दरगाह है।


16. भारत में बाढ़ संबन्धी चेतावनी जारी करता है ? 

(a) केन्द्रीय जल आयोग
(b) सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग 
(c) जल संसाधन विभाग
(d) उपरोक्त सभी


17. ग्राम पंचायतों का कार्य है ?

(a) जल संसाधनों का रख रखाव
(b) स्कूलो का निर्माण
(c) बी पी एल लाभार्थियों की सूची तैयार करना 
(d) इनमें सभी


18. निम्नलिखित में सा कौन-सा राज्य इंदिरा गांधी नहर परियोजना से लाभान्वित हुआ है ?
(a) केरल
(b) उत्तर प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) मध्य प्रदेश


19. भारतीय संविधान द्वारा उपलब्ध किए गए मूलभूत अधिकारों का मुख्य उद्देश्य क्या है ?
(a) बच्चों का सर्वांगीण विकास
(b) पुरूषों का सर्वांगीण विकास
(c) महिला सशक्तिकरण
(d) नागरिकों के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास


20. अंकों के आधार पर किस  पाठ्यक्रम की परीक्षा नहीं की जा सकती ?

(a) स्वास्थ्य
(b) योगा
(c) संगीत
(d) उपरोक्त सभी


21. नीली क्रान्ति संबंधित है ? 

(a) दुग्ध उत्पादन से
(b) पुष्प उत्पादन से
(c) मत्स्य उत्पादन से 
(d) फल उत्पादन से


22. स्वर्णिम रेशा इनमें से किसे कहा जाता है ?

(a) चाय
(b) कपास
(c) जूट
(d) रबर


23. जीवन की मूलभूत इकाई ?

(a) ऊतक
(b) रक्त
(c) कोशिका
(d) प्रोटीन


24. निम्नलिखित में से कौन सा संक्रामक रोग नहीं है ?

(a) डेंगू
(b) मलेरिया
(c) पोलियो
(d) टिटनेश


25. ड्यूटिरियम निम्नलिखित में से किसका समस्थानिक है ?

(a) हीलियम
(b) नाइट्रोजन
(c) हाइड्रोजन
(d) आक्सीजन


26. द्रव्य मान संख्या निम्नलिखित में से कौन कहलाती है ?
(a) प्रोटान एवं न्यूट्रान की संख्या का योग 
(b) इलेक्ट्रान एवं प्रोटान की संख्या का योग
(A) इलेक्ट्रान एवं न्यूट्रान की संख्या का योग
(d) इनमें से सभी


27. पत्तियों का रंग निम्नलिखित में से किसके कारण हरा होता है ?
(a) क्लोरोफिल
(b) क्लोरोफार्म
(c) क्लोरोक्विन
(d) क्लोरोफ्लुओरोकार्बन


28. रोनाल्ड रॉस का संबंध निम्नलिखित में से किससे है ?
(a) हैजा
(b) चेचक
(c) ट्यूबरक्लोसिस
(d) मलेरिया


29. पोलियो का कारण है ?
(a) जीवाणु
(b) विषाणु
(c) कवक
(d) कीट


30. फसल चक्र के द्वारा मिट्टी में किस तत्व की स्थिरता संभव हो पाती है ?
(a) आक्सीजन
(b) हाइड्रोजन
(c) फास्फोरस
(d) नाइट्रोजन







See also  ऊर्जा के प्राकृतिक एवं वैकल्पिक स्रोत

Leave a Comment