लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान की जीवनी [Biography of Lt Gen Anil Chauhan]
लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान भारतीय सेना के एक वरिष्ठ कमांडर अधिकारी हैं। जिन का जन्म 21 सितंबर 1958 को पौडी जिला, उत्तराखंड, भारत में हुआ । यह एक हिंदू सेना परिवार में जन्मे थे। इनके पिता जिन्हें चौहान साहब के नाम से पुकारा जाता था वह भी भारतीय सेना में सेवा कर चुके हैं। इनके पिता ने देश की सुरक्षा तथा विकास में अपना योगदान दे चुके हैं। इसी वजह से भारतीय सेना में जाने की प्रेरणा अनिल जी को कहीं और से नहीं बल्कि अपने पिता से ही मिली।
लेफ्टिनेंट अनिल चौहान जी की जीवनी [उम्र , सैलरी, मिलिट्री कैरियर, पारिवारिक जीवन, माता पिता बच्चे, पुरस्कार सम्मान, पुस्तकें] Biography of Lf. Anil Chauhan Ji [Age, Salary, Military Career, Family Life, Parents Children, Awards, Honors, Books
नाम (Name) | लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान |
जन्म (Brith) | 21 सितंबर 1958 |
जन्म स्थान (Brith place) | पौड़ी जिला, उत्तराखंड |
पिता का नाम (Fathers Name) | चौहान साहब |
माता का नाम (Mothers Name) | ज्ञात नहीं |
वैवाहिक जीवन (Marriage Status) | शादीशुदा |
शिक्षा (Education) | केन्द्रीय विद्यालय फोर्ट विलियम कोलकाता |
धर्म (Religion) | हिन्दू |
नागरिकता (Nationality) | भारतीय |
उम्र (Age) | 64 वर्ष |
व्यवसाय (Profession) | भारत के सर्वोच्च सैन्य अधिकारी |
पुस्तक (Book) | After Meth of the Nuclear Attack (2010) |
अनिल चौहान जी का प्रारम्भिक जीवन तथा शिक्षा[Early life and education of Anil Chauhan]
अनिल चौहान जी बचपन से ही बहुत चालाक तथा होनहार थे। उन्हें बास्केटबॉल खेलना तथा किताबें लिखने का बहुत शौक था। अनिल जी खेलों के साथ-साथ पढ़ने में भी होशियार थे। इनकी प्रारंभिक शिक्षा केंद्रीय विद्यालय फोर्ट विलियम कोलकाता में हुई जहां से इन्होंने प्रारम्भिक तथा माध्यमिक शिक्षा प्राप्त की। इसके बाद इन्होंने NDA की परीक्षा पास कर नेशनल डिफेंस एकेडमी में शामिल हो गए जहां से ग्रेजुएट होने के बाद अनिल चौहान जी ने मद्रास यूनिवर्सिटी से MPhil in Strategic Defence की डिग्री हासिल की इतना ही नहीं उन्होंने नेशनल डिफेंस कॉलेज न्यू दिल्ली के सैन्य छात्र रहे।
लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान जी का पारिवारिक जीवन [Lt Gen Anil Chauhan’s family life]
सेना में शामिल होने के बाद इन्होंने शादी की इनकी पत्नी का नाम अनूप चौहान है जो की पोस्ट ग्रेजुएट हैं तथा फैशन डिजाइनिंग के साथ-सथ इन्हें पेंटिंग का बहुत शौक है। शादी के कुछ साल बाद उनकी एक बेटी हुई जिनका नाम प्रज्ञा है और वह भी अपने पिता की तरह भारतीय सेना में अपनी सेवाएं देना चाहती हैं।
नाम | CDS अनिल चौहान |
पत्नी का नाम | अनुपमा चौहान |
बच्चे | बेटी- प्रज्ञा |
लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान जी का मिलिट्री कैरियर [Military career of Lt Gen Anil Chauhan]
लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान की मिलिट्री कैरियर की शुरुआत 13 जून 1981 को 11वीं गोरखा राइफल्स के छठी बटालियन के सेकंड लेफ्टिनेंट के पद पर कमिश्नरिंग से हुई। इनकी पहली पोस्टिंग कश्मीर घाटी में की गई कश्मीर घाटी में शुरू हुआ सेकंड लेफ्टिनेंट अनिल चौहान जी का सैन्य करियर कश्मीर के आतंक रोधी प्रांत तथा पूर्वोत्तर भारत के चीन से सटे हिस्स तक रहा। अपने कई सालों के लंबे कार्यकाल में लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान जी ने कई कमांड स्टॉप के पदों पर नौकरी आती हैं उन्होंने अपने कार्यकाल में कई कमांड संभाले –
- Command for Bttn. (LOC)
- Command for Brigade (North East)
- Command for Inf. Division (J&K)
इन्हें भारतीय सेना द्वारा जम्मू कश्मीर एवं नार्थ ईस्ट में अकाउंट काउंटर मिशन का एक्सपर्ट माना जाता है। इनके सफलतापूर्वक कार्यों को देखकर भारत सरकार ने डायरेक्टर जनरल मिलिट्री आपरेशन (DGMO) बनाया गया। इनके इसी तरह सफलतापूर्वक कार्यों के लिए इन्हें देश के तीनों सेनाओं का प्रमुख Chife of Defence Staff 2022 में बनाया गया। आपको बता दें कि देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी थे। वे वायु विमान दुर्घटना में शहीद हो गए जिसके बाद से यह पद खाली था।
अनिल चौहान जी को मिले पुरस्कार/सम्मान
अपने कैरियर के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान जी को कई पुरस्कारों तथा सम्मान से नवाजा जा चुका है जिसमें यह सम्मान इस प्रकार हैं-
- परम विशिष्ट सेवा मेडल
- अति विशिष्ट सेवा मेडल
- सेना मेडल
- सैन्य सेवा मेडल
FAQs
1. देश का दूसरा CDS किसे बनाया गया है ?
Ans- लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान जी को।
2. लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान जी का जन्म कब तथा कहां हुआ ?
Ans- लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान जी का जन्म 21 सितंबर 1958 को पौड़ी, उत्तराखंड में हुआ।
3. लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान जी की पुस्तक का नाम ?
Ans- After Meth of the Nuclear Attack (2010)