Ctet Exam 2021 में नार्मलाइजेशन लागू , CBSE जारी की नोटिस अभी पढ़े

 CBSE ने CTET EXAM लागू किया नार्मलाइजेशन 

सीबीएसई बोर्ड ने सीटेट एग्जाम 2021 दिसंबर (Ctet December Exam) जोकि प्रतिवर्ष आयोजित होती थी जोकि ऑफलाइन माध्यम से एक दिन में ही या परीक्षा संपन्न करा ले जाती थी लेकिन कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए तथा पारदर्शिता बनाते हुए परीक्षा सीटेट एग्जाम 2021 दिसंबर का एग्जाम ऑनलाइन मोड में होगा जोकि 16 दिसंबर से लेकर 13 जनवरी तक चलेगा यह परीक्षा प्रत्येक दिन 2 शिफ्टों में होगी। लेकिन इस बार बहुत कुछ बदलाव हुए हैं इस परीक्षा में नॉर्मलाईजेशन प्रक्रिया (Narmlization in Ctet Exam 2021) अपनाई जाएगी ।

Narmlization in Ctet Exam 2021

सीबीएसई बोर्ड (CBSE BOARD) सीटेट एग्जाम नॉर्मलाइजशन (Narmlization in Ctet Exam 2021) प्रक्रिया अपनाने की आधिकारिक नोटिस जारी कर दी गई है। पहले यार केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा ऑफलाइन मोड में होती थी लेकिन वर्ष 2021 में बहुत बड़े बदलाव हुए पता पारदर्शिता के लिए या परीक्षा ऑनलाइन मोड में संपन्न होगी तथा नॉर्मलाईजेशन पद्धति अपनाई जाएगी।
Ctet December Exam 2021 में  नार्मलाइजेशन लागू , CBSE जारी की नोटिस अभी पढ़े
Ctet (December) Exam  2021 notice

CTET December Exam Admt Card

सीटेट एग्जाम का एडमिट कार्ड एग्जाम के 2 दिन पहले www.ctet.nic.in से डाउनलोड कर सकेंगे। अभी केवल फ्री एडमिट कार्ड डाउनलोड हो रहा है जिसने केवल आप अपनी परीक्षा शहर को देख सकते हैं। सीटेट एग्जाम का सीबीएसई बोर्ड के द्वारा आयोजन पूरे भारत में हिंदी और इंग्लिश सहित 20 भाषाओं में प्रत्येक वर्ष किया जाता है। 
x

Leave a Comment