Upsssc Exam : यूपी लेखपाल आनलाइन फार्म 2022

लेखपाल भर्ती आनलाइन फाॅर्म 2022

उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती परीक्षा का इंतजार करने वाले प्रतियोगी छात्रों के लिए बहुत ही बड़ी खबर है। प्रदेश सरकार द्वारा राजस्व लेखपाल की 8085 पदों पर आवेदन मांगे हैं। जोकि 07/01/2022 से शुरू होंगे। 
Upsssc Exam : यूपी लेखपाल आनलाइन फार्म 2022

उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती परीक्षा में वही कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने UPSSSC PET EXAM की परीक्षा दी थी। यह परीक्षा का दूसरा चरण होगा। इसमें क्वालीफाई करने वाले कैंडिडेट की मैरिट पर होगा। इस परीक्षा में हिंदी,  गणित, सामान्य ज्ञान और समसामयिक तथा ग्रामीण परिवेश से प्रश्न पूछे जाएंगे यह परीक्षा में कुल 100 अंकों की होगी। जिसमें 1/4 की ऋणात्मक अंक का प्रावधान रहेगा ।

 लेखपाल आवेदन की प्रक्रिया-

यूपी लेखपाल आनलाइन आवेदन प्रक्रिया में अभ्यार्थी क प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2021 (Preliminary Eligibility test-PET-2021) के रजिस्टर्ड नंबर व रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल पर प्रेषित गए किए गए ओटीपी के माध्यम से लॉगिन कर सकता है इस भाग में लॉगिन करने के उपरांत विद्यार्थी को प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2021 में दर्ज की गई अपनी व्यक्तिगत सूचनाएं नाम पिता का नाम आदि विवरण स्वतः प्रदर्शित होगी। इस तरह से आनलाइन का प्रोसेस होगा।

उत्तर प्रदेश राजस्व लेखपाल 2022 का फार्म कैसे भरें-

उत्तर प्रदेश राजस्व लेखपाल भर्ती परीक्षा ऑनलाइन फॉर्म इस तरह भर सकते हैं-
STEP-1: सबसे पहले प्रारंभिक अर्ताह परीक्षा के रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ लॉगिन करना है।
STEP-2: फिर अभ्यार्थी को अपना शैक्षिक विवरण भरना होगा।
STEP-3: फोटो तथा हस्ताक्षर अपलोड करना
STEP-4: अन्य विवरण भरना
STEP-5: फीस या शुल्क जमा करना (आवेदन फीस ₹25 है।)
STEP-6: फाइनल सबमिट करना।

UPLEKHPAL 2022 Vacancy and Eligibility  Criteria (रिक्तियां और शैक्षणिक योग्यता)

विवरण लिंक
विभाग का नाम UPSSSC
पदों की संख्या 8085
पदों का नाम राजस्व लेखपाल
शैक्षणिक योग्यता PET Qualifie
आवेदन Online (Active soon)
Notification Click here
Syllabus Click here

UPSSSC Lekhpal bharti 2022- Age, Vacancy and Eligibility

  • Age – Minimum 18, Mixmum 40
  • Total Vacancy – 8085
  • Eligibility – 12 वी, PET PASS

x

Leave a Comment