जगदीप धनखड़ का जीवन परिचय | Biography of Jagdeep Dhankhar in Hindi

जगदीप धनखड़ का जीवन परिचय | Biography of Jagdeep Dhankhar in Hindi
जगदीप धनखड़ (भारत के उप राष्ट्रपति )

 

जगदीप धनखड़ भारत के पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा वर्तमान में ये पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के पद पर कार्यरत हैं। ये सुप्रीम कोर्ट के एक वरिष्ठ वकील भी रह चुके हैं। हाल ही में एन.डी.ए. सरकार ने जगदीप धनखड़ जी को भारत के उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया है। लोगों का मानना है कि जगदीप धनखड़ जी ही भारत के अगले राष्ट्रपति होंगे। आप को बतादे कि NDA ने इसके पूर्व श्री मती द्रौपदी मुर्मू जी को भारत का राष्ट्रपति के पद का उम्मीदवार घोषित किया था।
जगदीप धनखड़ की जीवनी, उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (जन्म मृत्यु, उम्र पत्नी का नाम, बच्चे, जगदीप धनखड़ की शैक्षिक योग्यता) Jagdeep Dhankhar Biography, Vice President Jagdeep Dhankhar (Birth Death, Age Wife Name, Children, Educational Qualification of Jagdeep Dhankhar)

जगदीप धनखड़ की जीवनी (Jagdeep Dhankhar Biography in hindi)

जगदीप धनखड़ एक किसान परिवार से संबंध रखते हैं। जगदीप धनखड़ का जन्म राजस्थान के झुंझुनू जनपद में 18 मई सन् 1951 में हुआ था। इनके पिता का नाम श्री गोकुलचंद तथा माता का नाम केसरी देवी है। इनके पिता एक किसान थे। इन्होंने भी अपना बचपन खेतों में काम करके बिताया है‌। ये अपने खेतों में पिता का हाथ बटाते थे फिर स्कूल पढ़ने जाते थे। राजस्थान के लोगों के बताते हैं कि जगदीप धनखड़ अपने घर 5 किलोमीटर पैदल स्कूल जाते थे।
नाम (Name) जगदीप धनखड़ 
जन्म (Date of Birth) 18 मई 1951
माता पिता (Father-Mother) पिता-स्वर्गीय गोकुलचंद, माता- केसरी देवी 
जन्म स्थान (Birth place) ग्राम- ठिकाना, झूंझुनू (राजस्थान)
उम्र  71 वर्ष
पत्नी (Wife) सुदेश धनखड़ 
बच्चे (Children) कामना (बेटी), एडवोकेट 
शिक्षा (Education) L.L.B.  
व्यवसाय (Profession) राजनेता, एडवोकेट 
राजनीतिक पार्टी (Politics Party) भारतीय जनता पार्टी 
जाति(Caste) जाट
धर्म (Religion)
नागरिकता (Nationality)
हिन्दू 
भारतीय

जगदीप धनखड़ जी का पारिवारिक जीवन (Jagdeep Dhankhar’s family life)

जगदीप धनखड़ अपने भाई बहनों में 2‌‌ नम्बर के हैं। जगदीप धनखड़ की शादी सुदेश धनखड़ से 1979 में हुई। इनकी एक बेटी है जिसका नाम कामना है। इनकी बेटी की शादी हो चुकी है। इनके दामाद का नाम कार्तिकेय बाजपेई है।

जगदीप धनखड़ का शैक्षणिक जीवन (Educational career of Jagdeep Dhankhar)

जगदीप धनखड़ की प्रारंभिक शिक्षा राजस्थान के सरकारी स्कूल में हुई तथा इन्होंने अपने माध्यमिक शिक्षा राजस्थान के सैनिक स्कूल से प्राप्त की। झुंझुनू के लोगों के अनुसार ये रोज 5 किलोमीटर दूर स्कूल में पढ़ने जाते थे। ये अपनी माध्यमिक शिक्षा पूरी करके अपने घर आ गए कथा उसके बाद उन्होंने राजस्थान विश्वविद्यालय से अपने बीएससी ऑनर्स में ग्रेजुएशन पूरे की। इसके बाद इन्होंने LLB की भी उपाधि प्राप्त की। जगदीप धनखड़ जी आगे चलकर सुप्रीम कोर्ट के वकील बने।

जगदीप धनखड़ जी का राजनैतिक सफर (Political Journey of Jagdeep Dhankhar)

  • इन्होंने अपनी राजनीति की शुरुआत जनता दल से की
  • 1989 में झुंझुनू से सांसद बने
  • वीपी सिंह और चंद्रशेखर की सरकार में मंत्री भी रहे।
  • 1991 में जनता दल छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए।
  • 1993 में अजमेर के किशनगढ़ से विधायक बने।
  • 2003 में कांग्रेस‌ छोड़ कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए।
  • 30 जुलाई 2019 को बंगाल के 28 वें राज्यपाल बनाए गए।

AFQs


1. जगदीप धनखड़ जी पश्चिम बंगाल के राज्यपाल कब बने?
Ans- 30 जुलाई 2019 को पश्चिम बंगाल के 28 वें राज्यपाल बनाए गए।
2. जगदीप धनखड़ का संबंध किस पार्टी से है?
Ans- भारतीय जनता पार्टी से।
3. जगदीप धनखड़ जी की शैक्षणिक योग्यता क्या है?
Ans- बीएससी ऑनर्स व एल.एल.बी.
4. जगदीप धनखड़ की पत्नी का नाम क्या है?
Ans- सुदेश।
यह भी पढ़ें –

x

Leave a Comment