जूनियर ऐडेड विद्यालयों में लिपिक की भर्ती 2022

Clerk Recruitment in Junior Aided School

जूनियर ऐडेड विद्यालय में लिपिक की भर्ती 2022(Clerk Recruitment in Junior Aided School)

जूनियर अशासकीय विद्यालयों में क्लर्क की अर्थात जो बाबू होता है उसकी भर्ती की विज्ञप्ति उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी कर दी गई है। यह परीक्षा उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित होने वाली (UPSSSC PET) पीईटी परीक्षा के माध्यम से जूनियर एडेड विद्यालयों के कलर को की भर्ती की जाएगी।
आपको बता दें कि इस भर्ती परीक्षा में कोई लिखित परीक्षा नहीं होंगी यह भर्ती मेरिट के आधार पर होगी । इसमें सर्वप्रथम जितनी वेकैंसी होगी उसके 10 गुना विद्यार्थी PET परीक्षा के हाई मैरिट वालों को शार्ट लिस्ट किया जायेगा तथा शार्ट लिस्ट किते गये अभ्यार्थियों को टाइपिंग टेस्ट (टंकड) के लिए बुलाया जाएगा।
उसके बाद 80 प्रतिशत मैरिट तथा 20 अंक का साक्षात्कार होगा। 

जूनियर ऐडेड विद्यालय में लिपिक का सिलेक्शन प्रोसेस 

अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में लिपिक श्रेणी पदों पर चयन हतु भर्ती परीक्षा में सबसे पहले माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित किए जायेंगे, जिसमें अभ्यार्थियों द्वारा PET में प्राप्त स्कोर के आधार पर मेरिट सूची तैयार कराती जाऐगी। मेरिट के आधार पर 01 पद के सापेक्ष 10 आवेदकों को कम्प्यूटर टंकण परीक्षा हेतु बुलाया जाऐगा। कम्प्यूटर टंकण परीक्षा क्लीफाईंग परीक्षा होगी। कम्प्यूटर टंकण परीक्षा क्लीफाई करने वाले अभ्यर्थियों की PET में प्राप्त स्कोर के आधार पर मेरिट सूची बनाई जाएगी तथा विज्ञप्ति पदों के सापेक्ष तीन गुना अभ्यार्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। यह साक्षात्कार गठित चयन समिति द्वारा अभ्यार्थियों का 20 अंक का साक्षात्कार लिया जाएगा।
चयन समिति द्वारा अभ्यार्थियों के PET परीक्षा तथा साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के योग के आधार पर मेरिट सूची बनाई जाएगी। उक्त मैरिट सूची में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी का चयन किया जाएगा। चयन समिति चयनित सूची समस्त अभिलेखों सहित जिला विद्यालय निरीक्षक को प्रेषित की जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा कार्यवृत्ति तैयार कराकर, अभिलेखों का सम्यक परीक्षण करते हुए अपने अभिमत सहित प्रस्ताव मंडलीय समिति को प्रेषित किया जाएगा।

FAQ:

1. अशासकीय विद्यालयों में लिपिक के कितने पदों पर भर्ती होगी ?
Ans- अशासकीय विद्यालयों में लिपिक भर्ती की विज्ञप्ति में पदों का कोई उल्लेख नहीं है। लेकिन पदों की संख्या लगभग 3000 होगी।
2. जूनियर ऐडेड विद्यालय में लिपिक भर्ती परीक्षा में उम्र क्या होनी चाहिए?
Ans- अगर उम्र की बात करें तो उम्र 18 से 40 वर्ष के मध्य में होनी चाहिए।
3. जूनियर ऐडेड विद्यालय में लिपिक भर्ती के लिए योग्यता क्या होनी‌ चहिऐ ?
Ans- जूनियर ऐडेड विद्यालय में लिपिक भर्ती के लिए योग्यता 10+2 के UPSSSC PET EXAM क्लीफाई होना आवश्यक है। तथा अभ्यार्थियों कम्प्यूटर टंकण में निपुण होना चाहिए।
4.‌ जूनियर ऐडेड स्कूल के लिपिक/क्लार्क या बाबू की सैलरी कितनी होती है?
Ans- जूनियर ऐडेड विद्यालय के लिपिक की सैलरी 35000 से 40000 तक होती है।

जूनियर ऐडेड विद्यालय लिपिक भर्ती 2022 से जुड़ी तिथियां

Apply online comming soon
Admit card परीक्षा के 10 दिन पहले
notification Cick here
Official website upsdc.nic.in

x

Advertisements

Leave a Comment