उदय उमेश ललित का जीवन परिचय | UU Lalit Biography in hindi

 

उदय उमेश ललित का जीवन परिचय | UU Lalit Biography in hindi

यू यू ललित का जीवन परिचय [UU Lalit Biography in hindi]

यूयू ललित (UU LALIT) भारत के 49 मुख्य न्यायाधीश बने हैं। जिन्हें भारत की राष्ट्रपति माननीय श्रीमती द्रौपदी मुरमू जी ने 27 अगस्त 2022 को शपथ दिलाई। यूयू ललित के पहले भारत के 48 में मुख्य न्यायाधीश श्री एन वी रमन्ना जी थे। यूयू ललित ने कुछ ऐसे फैसले सुनाए हैं जो काफी चर्चित है उन्हीं फैसलों की वजह से यह काफी सुर्खियों में रहे तीन तलाक जैसे मामले के फैसले इन्हीं के द्वारा सुनाए गए थे। आपको बता दें कि यू यू ललित जी का कार्यकाल सिर्फ 3 महीने का  होगी इसलिए इनका कार्यकाल 27 अगस्त से शुरू होकर 8 नवंबर 2022 तक रहेगा। ये कुल 74 दिनों तक मुख्य न्यायाधीश के पद पर आसीन रहेंगे।

यूयू ललित के बारे में (About UU Lalit)

नाम (Name) उदय उमेश ललित
जन्म तिथि (DOB) 9 नवम्बर 1957
जन्म स्थान (birth place) मुम्बई, महाराष्ट्र
उम्र (Age) 64 वर्ष
पिता का नाम यू.आर.ललित
माता का नाम पता नहीं
कालेज (college) गवर्मेंट विधि विद्यालय
धर्म (Religion) हिन्दू
राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय
वैवाहिक जीवन  विवाहित
पुत्र/पुत्री २ पुत्र

यूयू ललित का परिवारिक जीवन 

यूयू ललित जी का पूरा नाम उदय उमेश ललित है इनके परिवार में इनके माता-पिता के अतिरिक्त इनकी पत्नी एवं दो बच्चे हैं। इनके पिता पैसे से एक जज थे जो  कि एक जज थे जो दिल्ली हाईकोर्ट के जज थे। इनका बड़ा बेटा भी एक वकील है। उनके दोनों बेटों की शादी हो चुकी है। तथा अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहते हैं तथा इनका जन्म स्थान मुंबई महाराष्ट्र है।
पिता का नाम (Father Name) UR ललित
माता का नाम (Mother Name) पता नहीं 
पत्नी (Wife) अमिता ललित
बच्चे (Son) श्रेयश ललित
See also  थार्नाडाइक का जीवन परिचय | biography of Thorndike

मुख्य न्यायाधीश यूयू ललित न्यायिक जीवन

भारत के 49 में मुख्य न्यायाधीश उदय उमेश ललित ने अपने जीवन में अनेक ऐसे फैसले सुनाए जो ऐतिहासिक हैं। इनके द्वारा 2014 में याकूब मेमन के केस में सुनवाई के दौरान इनका महत्वपूर्ण भूमिका रही। तथा 1993 में हुए मुंबई के सीरियल बम ब्लास्ट मामले में याकूब मेमन के मौत की सजा के लिए इन्होंने ने काफी संघर्ष किया।

जस्टिस यूयू ललित के महत्वपूर्ण फैसले – 

  • ट्रिपल तालाक
  • 2 जी स्पेक्ट्रम
  • पाक्सो एक्ट
  • पद्मनाभ स्वामी मंदिर का फैसला
  • सलमान खान हिट एंड रन मामला
  • शाहशोहराबुद्दिन फेंक एनकाउटर केस
  • जनरल वीके सिंह जन्मतिथि मामला
  • कैप्टन अमरिंदर सिंह पर भ्राष्टाचार का केस

AFQs

1. जस्टिस यूयू ललित भारत के किस नम्बर के मुख्य न्यायाधीश है?
Ans- 49 वें
2.भारत के 48 वें मुख्य न्यायाधीश कौन थे ?
Ans- श्री एन वी रमन्ना
3.‌भारत के मुख्य न्यायाधीश कौन शपथ कौन दिलाता है?
Ans- भारत के राष्ट्रपति 
हेलो दोस्तों कैसा लगा आपको जस्टिस यूयू ललित जी का जीवन परिचय अगर आपको अच्छा लगा हो तो www.teachersadda247.info को बुकमार्क्स अवश्य करें और अपने सुझाव कमेंट के माध्यम से अवश्य बताएं- धन्यवाद

Leave a Comment