NCERT EVS ONE LINERS QUESTIONS PART-4
घरों का स्वरूप (house design)
➥ मनाली – पत्थर और लकड़ी के बने ढालू छत वाले घर जिनकी ऊंचाई 10 से 12 फिट होती है।
➥ लद्दाख – पत्थर के बने घर जिसकी फर्श और छत लकड़ी की बनी समतल होती है।
➥ राजस्थान – मिट्टी के बने घर जिनकी छतें कटीली झाड़ियों द्वारा निर्मित होती हैं
➥ असम – बांस के खंभों पर बने हुए घर 10 फीट से 12 फीट ऊंचे होते हैं ।
जम्मू कश्मीर से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य
➥ श्रीनगर (जम्मू कश्मीर) – हाउसबोट (डल झील) में डल झील में भारत का पहला तैरता हुआ एसबीआई का एटीएम कार्ड बैंक खोला गया है।
शिकारा एक खुली नाव है जो चंपू से चलती है ।
➥ जम्मू कश्मीर मैं चाय को कहवा कहते हैं चार चिनारी झील जम्मू कश्मीर में नीले पहाड़ों से गिरी हुई है।
➥ श्रीनगर में बाहर के आए हुए टूरिस्ट हाउसबोट में रहते हैं। हाउसबोट 80 फुट तक लंबे होते हैं और बीच में इनकी चौड़ाई 8 से 9 फुट तक होती है ।
➥ श्रीनगर के पुराने घर की खासियत है यह जालीदार खिड़की या बाहर की ओर उभरी हुई होती हैं इन्हें डब कहते हैं इस में बैठकर देखने पर बाहर का नजारा बहुत सुंदर दिखता है श्रीनगर की डल झील और झेलम नदी में लोगों की बनी नाव में कई परिवार रहते हैं।
➥ कश्मीर के लोग सरसों के तेल में तली हुई मछली खाना पसंद करते हैं ।
➥ गोवा के लोग नारियल के तेल में पकी हुई मछली खाना पसंद करते हैं ।
➥ अहमदाबाद (गुजरात) में 26 जनवरी सन 2001 में भूकंप आया था जिसमें जान माल का बहुत नुकसान हुआ था ।
➥मुंबई में एक कमरे की रहने की जगह को खोली कहते हैं।
➥ गुजरात का वानगाम इलाका अनाज ,साग ,सब्जी के लिए बहुत ही मशहूर था।
➥ कुडुक भाषा (झारखंड) में तोरांग का मतलब जंगल होता है।
➥ जंगल अधिकार कानून 2007 जो आदिवासी जंगल में 25 वर्षों से रह रहे हैं। उनका उन्हीं भूमि पर अधिकार होगा।
➥ झूम खेती – मिजोरम (उत्तर पूर्वी राज्यों मेंं)
➥ मिजोरम के लोग चेराओ नाच भी करते हैं।
➥ पुणे(महाराष्ट्र) के लोग मराठी और तमिल(तमिलनाडु) भाषाओं का प्रयोग करते हैं।
➥ ग्रेगर जॉन मेंडल 1822 (ऑस्ट्रिया) 28000 पौधों पर बारीकी से कई प्रयोग किए (मटर)
➥ डॉल्फिन स्तनधारी जीव इसे (सुसु,अंधी डॉल्फिन) भी कहते हैं ।
➥ राजस्थान में स्थित मरुस्थल राष्ट्रीय उद्यान भारतीय सारंग के लिए पसंद है।
➥ राजस्थान में केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान है जो साइबेरियन पक्षी के लिए प्रसिद्ध है ।
➥ उत्तराखंड में हरेला पर्व संबंधित है – पौधरोपण से
➥ पारिस्थितिकी स्थाई अर्थव्यवस्था है ।यह नारा आंदोलन है चिपको आंदोलन का।
➥ चिपको आंदोलन (उत्तराखंड) 1973 सुंदरलाल बहुगुणा
➥ केरल को मसालों का राज्य कहा जाता है।
➥ रात को खिलने वाले फूल सफेद व सुगंधित होते हैं।
➥ मक्खी से होने वाले रोग – निद्रा रोग (सीसी मक्खी)
➥ मच्छर से – डेंगू ,मलेरिया ,चिकनगुनिया
➥ दूषित पानी से – हैजा ,डायरिया ,पीलिया (यकृत)
➥ अप्रैल के महीने में पक्षी घोंसला बनाकर अंडे देते हैं।
➥ मिजोरम में बास के बर्तन बनाए जाते हैं ।
➥ जीभ पर चार प्रकार की 900 ग्रंथियां होती हैं।
➥ एनिमल शरीर का कठोरतम भाग है जो कैल्शियम फास्फेट का बना होता है ।
➥ 21 वा एजेडा 1992 ब्राजील में यूएन
➥ का फोकस में विश्व जल दिवस मनाने का निर्णय हुआ 1993 में पहली बार 22 मार्च को विश्व जल दिवस मनाया गया
➥ बादल संघनन के बाद बरसते हैं
➥ वर्षा जल संरक्षण टांका
➥ भीम जल पंचायत (कर्नाटक )-बच्चों को शामिल
➥ गुलदावरी और जीनिया के फूलों से रंग बनाए जाते हैं ।
➥ मधुबनी चित्रकला बिहार में मशहूर है ।
➥ नील हल्दी फूलों के रंग से दीवारों का आंगन पर इंसान जानवरों की आकृतियां बनाते हैं
➥ यह सबसे पुरानी चित्रकला है।
➥वरली एक पारंपरिक कला का प्रकार है – महाराष्ट्र
➥ सहजन फूल के पकौड़े बनाए जाते हैं महाराष्ट्र
➥ पोचमपल्ली गांव बुनकरों के लिए प्रसिद्ध है जो आंध्र प्रदेश तेलंगाना में है ।
➥ अनिता कुशवाहा- स्टार गर्ल (बिहार)
➥ जंगल की दीदी – सूर्यमणि (स्टार गर्ल)
➥ झारखंड बचाओ आंदोलन
जंगल अधिकार कानून 2007 (झारखंड)
➥ गौरैया अपना घोंसला अलमाली के ऊपर आईने के पीछे बनाती है ।
बसंत ऋतु में गौरी गर्मियों में टुक टुक की आवाज करती है।
पेड़ के अंदर गहरा गड्ढा बनाकर उसमें अंडे देती है।
➥ दर्जिन चिड़िया नुकीली चोंच से पत्तों को सी देती है और पत्ती की बनी थैली में अपने अंडे देती है।
➥ हु-तु-तु-हुतु-तु – आंध्र प्रदेश का खेल कबड्डी है।
➥ कॉलबेरिया जनजाति (राजस्थान) सांपेरो को कहा जाता है।
➥ भारत में सांप की चार प्रजाति पाई जाती हैं
1.नाग(कोबरा)
2.करैत (अजगर )
3.दुवोइया(हरा रंग)
4.अफाई (काटने वाला पानी भी नहीं मांगता)
➥ नेपन्थिस कीट भक्षी पौधा
ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया ,भारत के मेघालय में पाया जाता है।
➥ वेल्क्रो (स्विटजरलैंड) जूते में चिपकाने वाला हुक
➥ कॉफी सर्वाधिक ब्राजील होती है।
➥ कासा – तांबा(88%) + टिन(12%)
➥ वोचाहा गांव (बिहार) के मुजफ्फरपुर जिले में बहुत सारे लीची के पेड़ हैं जो फरवरी में खेलते हैं।
➥ पोचमपल्ली और कलमकारी साड़ियां -आंध्र प्रदेश
➥ मुंबई से दिल्ली की दूरी 1400 किलोमीटर
➥ विष्णु चिलकर – इंदौर (मध्य प्रदेश) सूखे पत्तों से चित्र बनाते थे
➥ कल्पवृक्ष -नारियल
➥ बॉक्स -घास
➥ डिक्रो उड़ने वाली छिपकली -पश्चिमी घाट में के जंगलों में
➥ थामिन मृग- मणिपुर (लोकटक झील) एक मात्र तैरता हुआ नेशनल पार्क का काबुलनाम जाओ
➥ कस्तूरी मृग- बृहत हिमालय पर्वत क्षेत्र
यह भी पढ़ें>>