CTET EVS ONE LINERS QUESTIONS
➩ हमारा पहला स्कूल है – हमारा परिवार
➩ हांगकांग में रहने वाले लिग-हू-फेन (सांप का भोजन) खाना बहुत पसंद करते हैं
➩मरे जानवर खाकर जगह साफ करने वाले पक्षी- गिद्ध ( देश का स्वीपर)
➩पेड़ में छेद करने वाले पक्षी को कहते हैं –कठफोड़वा
➩ऐसा कौन सा पक्षी है जो अपनी गर्दन 360-degree घुमा सकता है – उल्लू
➩ऐसा पक्षी जो अपनी गर्दन झटके से घूमाती हैै- मैंना
➩लुइस ब्रेल (फ्रांस)ने किस लिपि का विकास किया – ब्रेल लिपि (दृष्टि बाधित बालकों के लिए)
➩लाल चींटी की चटनी खाई जाती है – छत्तीसगढ़
➩केले के फूल व सब्जी लो खाना पसंद करते हैंं- केरल
➩सहजन के फूल खाना पसंद करते हैं – महाराष्ट्र
➩कचनार के फूल – उत्तर प्रदेश
➩ढोकला कहां का भोजन है – गुजरात
➩बेरमा कहां का भोजन है – त्रिपुरा
➩केरल के घरों के आंगन में कौन से वृक्ष पाए जाते हैं – नारियल और टैपिओका
➩असम में बच्चे पढ़ने के लिए बांस के बने पुल से जाते हैं असम में बारिश बहुत होती हैै
➩लद्दाख में बच्चे ट्राली (लकड़ी का बना झूला)पर बैठकर नदी पार करके स्कूल जाते हैं
➩केरल में लकड़ी की बनी नाव को वल्लम (फैरी )कहते हैं
➩जम्मू कश्मीर के लोग सरसों के तेल में पक्की हुई मछली खाना बहुत पसंद करते हैं
➩गोवा के लोग नारियल के तेल में पकी हुई मछलियां खाना पसंद करते हैं
➩जिन जानवरों के कान बाहर दिखाई नहीं देते और शरीर पर बाल नहीं होते हैं – वे अंडे देते हैं
➩जिन जानवरों के कान बाहर दिखाई देते हैं और शरीर पर बाल होते हैं – वह बच्चे देते हैं (स्तनधारी)
➩अनिता कुशवाहा – गर्ल स्टार( बिहार)
➩सूर्यमणि – स्टार गर्ल (जंगल की दीदी)
हाॅथी से जुडें रोचक तथ्य
➩ एक हाथी एक दिन में 100 किलो से ज्यादा पत्ते और झाड़ियां खा लेता है ।
➩ 3 माह का बच्चा 2 कुंटल(२०० किलोग्राम) का होता है ।
➩ हाथी दिन में २ से 4 घंटे सोता है ।
➩हाथी पानी व कीचड़ में खेलना बहुत पसंद करते हैं जिससे उनका शरीर ठंडा रहता है ।
➩ झुंड में 10 से 12 हाथी और उनके बच्चे सबसे बुजुर्ग हथिनी उनकी नेता होती है।
➩ हाथी 14 से 15 साल तक झुंड में रहते हैं फिर झुंड छोड़ देते हैं
➩ हाथी की उम्र लगभग 70 वर्ष होती है।
बाघ से जुडें रोचक तथ्य
➩बाघ अंधेरे में हम से 6 गुना बेहतर देख सकता है।
➩ एक बाघ किसी दूसरे बाघ को मूत्र की गंध से पहचान लेता है शेर का गुर्राना 3 किलोमीटर तक सुना जा सकता है ।
➩ बाघ की सुनने की क्षमता इतनी तेज होती है कि वह हवा के पत्तों को हिलने और शिकार के झाड़ियों में हिलने से हुई आवाज में अंतर भाप लेता है ।
➩ बाघ की मुछे रास्ता ढूंढने,शिकार करने ,हवा का कंपन समझने में सहायक होती हैं।
➩ बाघ की त्वचा पर काली,पीली धारियां होती हैं।
स्लाथ से जुडें रोचक तथ्य
➩ स्लाथ भालू जैसे दिखते हैं यह दिन में करीब 17 घंटे पेड़ से उल्टे सिर लटक कर मस्ती से सोते हैं ।
➩ स्लाथ पेड़ पर रहते हैं उसी पेड़ की पत्तियां खाते हैं ।
➩ स्लाथ लगभग 40 वर्ष में अपने पूरे जीवन काल में यह मुश्किल से 8 पेड़ों पर घूमने की तकलीफ उठाते हैं।
➩ एक पेड़ पर 5 वर्ष रहतें हैं।
➩ यह दक्षिण अफ्रीका में पाए जाते हैं।
➩ यह सप्ताह में सिर्फ एक बार ही शौच के लिए पेड़ से नीचे उतरते हैं स्लाथ शाकाहारी होता है।