CTET EXAM EVS One Liner: ये महत्वपूर्ण बिन्दु जरूर देखें (पार्ट-1)

CTET EXAM EVS One Liner: ये महत्वपूर्ण बिन्दु जरूर देखें (पार्ट-1)

 CTET EVS ONE LINERS   QUESTIONS  

हमारा पहला स्कूल है – हमारा परिवार
हांगकांग में रहने वाले लिग-हू-फेन (सांप का भोजन)  खाना बहुत पसंद करते हैं
➩मरे जानवर खाकर जगह साफ करने वाले पक्षी- गिद्ध  ( देश का स्वीपर)
➩पेड़ में छेद करने वाले पक्षी को कहते हैं –कठफोड़वा
➩ऐसा कौन सा पक्षी है जो अपनी गर्दन 360-degree घुमा सकता है – उल्लू
➩ऐसा पक्षी जो अपनी गर्दन झटके से घूमाती हैै- मैंना
➩लुइस ब्रेल (फ्रांस)ने किस लिपि का विकास किया – ब्रेल लिपि (दृष्टि बाधित बालकों के लिए)
➩लाल चींटी की चटनी खाई जाती है – छत्तीसगढ़
➩केले के फूल व सब्जी लो खाना पसंद करते हैंं- केरल
➩सहजन के फूल खाना पसंद करते हैं – महाराष्ट्र
➩कचनार के फूल – उत्तर प्रदेश
➩ढोकला कहां का भोजन है – गुजरात
➩बेरमा कहां का भोजन है – त्रिपुरा
➩केरल के घरों के आंगन में कौन से वृक्ष पाए जाते हैं –  नारियल और  टैपिओका
असम में बच्चे पढ़ने के लिए बांस के बने पुल से जाते हैं असम में बारिश बहुत होती हैै
लद्दाख में बच्चे ट्राली (लकड़ी का बना झूला)पर बैठकर नदी पार करके स्कूल जाते हैं
केरल में लकड़ी की बनी नाव को वल्लम (फैरी )कहते हैं
जम्मू कश्मीर के लोग सरसों के तेल में पक्की हुई मछली खाना बहुत पसंद करते हैं
गोवा के लोग नारियल के तेल में पकी हुई मछलियां खाना पसंद करते हैं
➩जिन जानवरों के कान बाहर दिखाई नहीं देते और शरीर पर बाल नहीं होते  हैं – वे अंडे देते हैं
➩जिन जानवरों के कान बाहर दिखाई देते हैं और शरीर पर बाल होते हैं –  वह बच्चे देते हैं (स्तनधारी)
➩अनिता कुशवाहा – गर्ल स्टार( बिहार) 
➩सूर्यमणि – स्टार गर्ल (जंगल की दीदी)

 हाॅथी से जुडें रोचक तथ्य

➩ एक हाथी एक दिन में 100 किलो से ज्यादा पत्ते और झाड़ियां खा लेता है ।
➩ 3 माह का बच्चा 2 कुंटल(२०० किलोग्राम) का होता है ।
➩ हाथी दिन में २ से 4 घंटे सोता है ।
➩हाथी पानी व कीचड़ में खेलना बहुत पसंद करते हैं जिससे उनका शरीर ठंडा रहता है ।
➩ झुंड में 10 से 12 हाथी और उनके बच्चे सबसे बुजुर्ग हथिनी उनकी नेता होती है।
➩ हाथी 14 से 15 साल तक झुंड में रहते हैं फिर झुंड छोड़ देते हैं 
➩ हाथी की उम्र लगभग 70 वर्ष होती है।

बाघ से जुडें रोचक तथ्य

बाघ अंधेरे में हम से 6 गुना बेहतर देख सकता है।
➩ एक बाघ किसी दूसरे बाघ को मूत्र की गंध से पहचान लेता है  शेर का गुर्राना 3 किलोमीटर तक सुना जा सकता है ।
➩ बाघ की  सुनने की क्षमता इतनी तेज होती है कि वह हवा के पत्तों को हिलने और शिकार के झाड़ियों में हिलने से हुई आवाज में अंतर भाप लेता है ।
➩ बाघ की मुछे रास्ता ढूंढने,शिकार करने ,हवा का कंपन समझने में सहायक होती हैं।
➩ बाघ की त्वचा पर काली,पीली धारियां होती हैं।

स्लाथ से जुडें रोचक तथ्य

 स्लाथ भालू जैसे दिखते हैं यह दिन में करीब 17 घंटे पेड़ से उल्टे सिर लटक कर मस्ती से सोते हैं ।
➩ स्लाथ पेड़ पर रहते हैं उसी पेड़ की पत्तियां खाते हैं ।
➩ स्लाथ लगभग 40 वर्ष में अपने पूरे जीवन काल में यह मुश्किल से 8 पेड़ों पर घूमने की तकलीफ उठाते हैं। 
➩ एक पेड़ पर 5 वर्ष रहतें हैं।
➩ यह दक्षिण अफ्रीका में पाए जाते हैं।
➩ यह सप्ताह में सिर्फ एक बार ही शौच के लिए पेड़ से नीचे उतरते हैं स्लाथ शाकाहारी होता है।
See also  CTET EXAM 2021: बालक केन्द्रित शिक्षा से संबंधित प्रश्न | Child Centered Education Notes

Leave a Comment