CTET EXAM: EVS ONE LINERS महत्वपूर्ण प्रश्नो की सीरीज ये प्रश्न अभी देखें

नमस्कार दोस्तों… जैसा कि आपको पता है कि यह पोस्ट सीटेट एग्जाम EVS नोट्स वन लाइनर की है यह पार्ट 2 है आपको ईवीएस वन लाइनर के 5 PART मिलेंगे जिसमें 15 नंबर के अंक यहीं से देखने को मिलेंगे। जो सीटेट एग्जाम में पूछे जाती है। यह कुल 5 part में आपको देखने को मिलेंगी, तथा यह परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण सिरीज है।

CTET EXAM: EVS ONE LINERS महत्वपूर्ण प्रश्नो की सीरीज ये प्रश्न अभी देखें

CTET EXAM EVS ONE  LINERS QUESTIONS PART-2

➩ खिजड़ी पेड़ रेगिस्तानी इलाके में खूब पाया जाता है इस पेड़ की छाल दवा के काम आती है इसकी लकड़ी में कीड़ा नहीं 
लगता है
➩ बिहार (मुजफ्फरपुर) में लीची के पेड़ अधिक पाए जाते हैं और बिहार में मधुमक्खी पालन भी बहुत होता है अक्टूबर- दिसंबर का समय मधुमक्खियों के अंडे देने का समय अच्छा  होता हैै
लीची के फूल फरवरी में खिलते हैं
➩ गोवा से केरल तक के रेल के रास्ते में 92 सुरंग और 2000 पुल पडते हैं
मलयालम में मां की बड़ी बहन को वेलियम्मा (मौसी) कहते हैं
मां की मां को अम्मूमा (नानी) 
पिता के छोटे भाई  चिटटप्पन (चाचा)
चाची को कुज्जमा
➩ मधुमक्खी,चींटी,दीमक और ततैया यह सभी सामाजिक प्राणी है यह कॉलोनी बनाकर रहते हैं
➩ गांधीधाम,अहमदाबाद,वलसाड़ गुजरात में है
➩ गाइड गर्ल- लेफ्टिनेंट कमांडर वहीदा प्रिज्म
➩ मलयालम भाषा (केरल)में नाव को फैरी कहा जाता है
➩ फूलों की घाटी -उत्तराखंड 
➩ शांत घाटी (साइलेंट वैली)-केरल 
➩ सिलिकॉन वैली- बेंगलुरु
➩ झीलों की नगरी भोपाल
➩ कर्ण मल्लेश्वरी (वेट लिफ्टर) आंध्र प्रदेश की रहने वाली हैं
यह 12 वर्ष की उम्र से वजन उठाने का अभ्यास कर रही है 130 किलो वजन उठा लेती हैं भारत के बाहर आपने 29 मेडल जीते हैं
➩ उत्तर प्रदेश का कन्नौज जिला इत्र के लिए मशहूर है
उत्तर प्रदेश में कचनार के फूलों की सब्जी बहुत पसंद करते हैं
नीम और कीकर की लकड़ी में कभी दीमक नहीं लगती है
➩ जमीन पर और मिट्टी की बनी दीवारों पर लिपाई (गोबर से) करने से मिट्टी में कीड़ा नहीं लगता  है। 
➩ कर्नाटक में प्याज काटने अलग करने वाले औजारों को इलिगे कहते हैं
➩ शिक्षा शास्त्री गिजु भाई बधेका गुजरात के रहने वाले थे
 इन्हें बच्चों का गांधी भी कहते थे
➩ गुजरात में पत्थरों के बीच खाली जगह में कलचिड़ी
 ( इंडियन रोबिन) अंडे देती है
फाख्ता पक्षी कैक्टस के कांटों के बीच या मेहंदी के पेड़ में अपना घोंसला बनाती है
➩ किंग कोबरा एकमात्र ऐसा सांप है जो घोंसले बनाता है 
➩ सभी नर वीवर पक्षी अपने घोंसले बनाते हैं माता वीवर उन सभी घोसले को देखती है उनमें से जो सबसे अच्छा लगता है उसमें वह अंडे देती है
➩ सांप के दांत (2) होते हैं जो नुकीले होते हैं पर वह अपने शिकार को चबाकर नहीं खाता बल्कि पूरा निकल जाता है सांप की उम्र 10 से 12 वर्ष होती है सांप के दांत खोखले होते हैं  सांप की दवा (सीरम) जो सांप से बनाई जाती है
➩ गिलहरी के दांत हमेशा बढ़ते रहते हैंं
➩ गंदे पानी के कारण बहुत से लोगों को दस्त और हैजे से बीमार होते है
➩ कर्नाटक के होलगुण्डी गांव के लोगों को पानी की कमी की आदत पड़ गई है
आबूधाबी में पेट्रोल पानी से सस्ता है यहां खजूर के पेड़ हैं नोट और सिक्के को दिरहम कहते हैं
केरल में घर के आंगन में मसालों का बगीचा होता है मसालों में तेजपत्ता,छोटी इलायची,बड़ी इलायची, काली मिर्च आदि को उगाया जाता है
➩ नौसेना के हर जहाज पर फास्ट एंड बॉक्स दिया जाता है
प्रिज्म एक ऐसा कांच है जो 7 रंग दिखाता है 
➩ लद्दाख के स्किटपो पुल से होकर सभी बच्चे स्कूल पहुंचते हैं  
➩ मच्छर मानव शरीर की गंध खासकर पैरों के तलवों की ओर शरीर की गर्मी से ढूंढ लेता है
रेशम का कीड़ा अपनी मादा को उसकी गंध से कई किलोमीटर दूर से पहचान लेता है
➩ रात में जगने वाले जानवरों को हर चीज सफेद और काली दिखाई देती है
यह भी पढ़ें
PDF LINK – Click here
See also  CTET/UPTET EXAM: समाज निर्माण में लैंगिक मुद्दो से बनने वाले ये प्रश्न अवश्य देखें

Leave a Comment