अवनी लखेर राजस्थान के रहने वाली भारतीय शूटर खिलाड़ी है। जिन्होंने पैरा ओलंपिक 2021 जो कि टोक्यो में आयोजित हुआ था। उसमें 10 मीटर एयर राइफल में गोल्ड मेडल पदक दिलाया तथा अपने देश और अपने राज्य का नाम रोशन कर अपना नाम इतिहास में स्वर्णिम अछरों में लिख दिया।
इनका जन्म 8 नवंबर 2001 को राजस्थान के जयपुर शहर में हुआ इनके पिता का नाम प्रवीण लेखरा तथा माता जी का नाम श्वेता लखेरा है। इनकी शारीरिक अक्षमता का कारण एक्सीडेंट है एक बार अपने पिताजी के साथ जयपुर से बाहर जा रही थी तभी उनकी कार का एक्सीडेंट हुआ और इनके पिता तथा अवनी बुरी तरह घायल हुए इनके पिता तो सामान हो गये लेकिन अवनी अपनी दोनों पैर उस एक्सीडेंट में गवा बैठी।
अवनी लखेरा की बायोग्राफी
अवनी लखेरा
जन्म : 8 नवम्वर
जन्म स्थान : जयपुर (राजस्थान)
शिक्षा : कानून की पढाई
पिता : प्रवीन लखेरा
माता : स्वेता लखेरा
खेल : राइफल शूटर
कोच : गीता शंकर ( टोक्यो पैराओलंपिक 2021 में )
प्रेरणा/आइडल : अभिनव बिन्द्रा (भारतीय शूटर )
अवनि लखेरा की उपलब्धियां
- वर्ष 2018 में पैराशूटिंग वर्डकप में रजत पदक
- वर्ष 2019 में क्रोऐशिया में भी रजत पदक
- वर्ष 2021 में टोक्यो पैरा ओलंपिक में गोल्ड मेंडल
अवनी लखेरा के कैरियर की शुरूआत
अवनी जी के जीवन में हुए सबसे बड़े हादसे (कार एक्सीडेंट) के बाद इन हो यह बहुत मायूस हो गई और अपनी जिंदगी से हार गई थी। तो इन को प्रेरित करने के लिए इनके पिताजी ने अभिनव बिंद्रा जी की एक पुस्तक दी तथा उस पुस्तक को पढ़कर अवनी जी बहुत प्रेरित हुई तथा शूटिंग को अपना करियर बनाया तथा तभी से यह शूटिंग कैरियर की शुरुआत हुई और शूटिंग में काफी एक्टिव रहने लगी।
यह भी पढ़े-