UTET solved PAPER 2017
यह उत्तराखंड की शिक्षक पात्रता परीक्षा है जो वर्ष 2017 में सम्पनह हुई। इसमें वर्ष 2017 में जो 30 प्रश्न पर्यावरण के पूछे गए थे उनका विस्तार से हल देने का प्रयास किया है। इसकी pdf file का लिंक नीचे दिया गया है वहां से आप इसे सेव कर सकते हो
Environment study 30 Que.
1. वनों के कटान के प्रमुख परिणाम है?
A. वन्य- प्राणियों के प्राकृतिक आवास का विनाश
B. जल-चक्रण पर प्रभाव
C. मृदा अपरदन
उपरोक्त में से कौन सा कथन सही है ?
(a) केवल A
(b) A और B
(c) केवल C
(d) A, B, और C
नोट-
वनों की कटाई का सीधा प्रभाव हमारे वातावरण पर पड़ता है। वनों की कटाई से मृदा अपरदन और आकास्मिक बाढ़ें जैसी घटनाएं घटित होती हैं। वनों की कटाई से मृदा सूखने लगती है जिससे उसमें उपस्थित पोषक तत्वों की कमी होने लगती है जिससे मृदा अपरदन की प्रक्रिया शुरू हो जाती है। वनावरण के कम होने के से मृदा अपरदन तीव्र गति से होता है। वनों की कटाई से वन्य प्राणियों के प्राकृतिक आवास का विनाश तथा जल चक्रण पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है। वन मृदा के अपरदन एवं भू – स्खलन को रोकते हैं जिससे बाढ़ सूखे की तीव्रता में कमी आती है।
2. नदी- मुहानों के लक्षण हैं –
(a) ताजा एवं खारा जल
(b) समृद्ध जैव-विविधता
(c) अधिक उत्पादकता
(d) ये सभी
3. खाद्य श्रृंखला द्वारा घातक रसायनों की निरंतर बढ़ती मात्रा कहलाती हैं?
(a) पारिस्थितिक संतुलन
(b) जैव-सान्द्रण
(c) खाद्य संयंत्र
(d) जैव-अपघटन
3. जल चक्र को नियंत्रित करता है ?
(a) घास स्तर
(b) वन
(c) प्लवक
(d) उपरिरोही
4. पेड़ों की कटाई घटाती है ?
(a) वर्षा
(b) मृदा अपरदन
(c) भूस्खलन
(d) से सभी
5. वायुमंडल का कौन सा भाग प्रकाश की पराबैंगनी किरणों को पृथ्वी की सतह पर आने से रोकता है ?
(a) समताप मंडल
(b) क्षोभ मंडल
(c) मध्य मंडल
(d) आयनमंडल
नोट-
वायुमंडल की सबसे निचली परत क्षोभमंडल कहलाती है। यह धुर्वो पर 8 किमी. विषुवत रेखा पर 18 किमी. की ऊंचाई तक पाई जाती है। मौसम सम्बन्धी घटनाएं जैसे- आंधी, तूफान, कुहरा, बादल, मेघ का गर्जना, पाला ओस आदि इसी मंडल में घटित होती है। तथा वायुमंडल के समताप मंडल में ओजोन परत स्थित होती है जो सूर्य से आने वाली हानिकारक पराबैंगनी किरणों को पृथ्वी की सतह पर आने से रोकती है।
6. निम्न में रवी की फसलें हैं ?
(a) धान, चना
(b) गेहूं, मक्का
(c) मक्का, धान
(d) चना , गेहूं
नोट-
रबी की फसलें- गेहूं, चना, आलू, मटर, सरसों, मंसूर आदि आते हैं। इन फसलों की बुवाई अक्टूबर-नवम्वर में की जाती है। तथा फसल मार्च-अप्रैल में काट ली जाती है।
खरीफ की फसलें- चावल, मक्का, कपास, अरहर, प्याज, मूंगफली,आदि। इसकी बुआई जून-जुलाई में होती है। तथा कटाई अक्टूबर-नवम्वर में की जाती है।
जायद की फसलें- ककड़ी, खीरा, लौकी, कद्दू, तरबूज, खरबूज, इनकी बुआई मई महीने में की जाती है ।
7. किस मृदा में जल धारण क्षमता अधिक होती है?
(a) दोमट
(b) बलुई
(c) चिकनी
(d) बारीक बालू
8. भागीरथी नदी का उद्गम स्थल है ?
(a) पिण्डारी ग्लेशियर
(b) सतोपंथ ग्लेशियर
(c) चौराबारी झील
(d) गंगोत्री ग्लेशियर
नोट- भारत का टिहरी बांध परियोजना इसी नदी पर बनाया गया है। इसकी प्रमुख सहायक नदियां रूद्र गंगा, केदारगंगा, सिया गंगा, भिलांगना, अलकनंदा आदि है। भागीरथी नदी का उद्गम स्थल गोमुख या गंगोत्री ग्लेशियर है जो उत्तराखंड के उत्तरकाशी में स्थित है
8. तरूण भारत संघ के राजेन्द्र सिंह को किस कार्य के लिए मैग्सेसे पुरस्कार दिया गया?
(a) जल संरक्षण
(b) सामुदायिक वानिकी
(c) वनों के संरक्षण
(d) सौर ऊर्जा
नोट- तरूण भारत संघ के राजेन्द्र सिंह को जल संरक्षण के संदर्भ में किये गये प्रयासों के लिए जाना जाता है। इन्हें भारत का जल पुरुष भी कहा जाता है। इन्हें जल संरक्षण के लिए वर्ष 2001 में मैग्सेसे अवार्ड, एवं वर्ष 2015 में स्टाकहोम वाटर पुरस्कार प्रदान किया गया।
9. मिनीमाता रोग प्रदूषण जनित रोग है, परिणाम है ?
(a) समुद्र में बिखरे तेल का
(b) वायुमंडल में आर्सेनिक जमा होने का
(c) औद्योगिक पारा अपशिष्ट को पानी में छोड़ने का
(d) मनुष्य के कार्बनिक अपशिष्ट को पानी के पानी में छोड़ने का
10. चेनोर्बिल दुर्घटना किससे सम्बन्धित हैं ?
(a) भूस्खलन
(b) भूकम्प
(c) नाभिकीय दुर्घटना
(d) अम्लीय वर्षा
नोट- यह दुनिया का सबसे बड़ा परमाणु हादसा माना जाता है। यह 26 अप्रैल 1986 को यूक्रेन के चेनोर्बल न्यूक्लियर पावर प्लांट में घटित हुई थी।
11. कौन सी गैस अधिकतम भूमंडलीय तापमान वृद्धि के लिए उत्तरदायी है ?
(a) क्लोरोफ्लोरोकार्बन
(b) मेथेन
(c) कार्बन डाइऑक्साइड
(d) नाइट्रस ऑक्साइड
12. भूतापीय ऊर्जा किस प्रकार का संसाधन है ?
(a) पारम्परिक, नवीनीकृत
(b) अपारंपरिक, अनवीनीकृत
(c) अपारम्परिक, नवीनीकृत
(d) पारम्परिक, अनवीनीकृत
नोट-
भू-तापीय ऊर्जा का प्रयोग खाना बनाने, बिजली बनाने, आदि में किया जाता है। भारत में मणिकर्ण ( हिमाचल प्रदेश ), पूरा घाटी (लद्दाख), तातापानी (झारखंड) और खम्मम (तेलंगाना) में भू तापीय ऊर्जा का उत्पादन होता है।
13. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद पर्यावरण संरक्षण को प्रत्येक नागरिक के लिए मौलिक कर्तव्य के रूप में पहचान कराता है?
(a) अनुच्छेद 42
(b) अनुच्छेद 48 A
(c)अनुच्छेद 51A
(d) अनुच्छेद 20
14. वन संरक्षण अधिनियम के अनुसार किसकी खेती गैर-वन्य गतिविधि है?
(a) चाय
(b) रबड़
(c) शहतूत
(d) ये सभी
नोट-
वन संरक्षण अधिनियम 1986, के अनुसार चाय, रबड़ तथा शहतूत की खेती गैर वन्य गतिविधि है।
15. सूची1 को सूची 2 से सुमेलित कीजिए-
सूची 1 | सूची 2 |
---|---|
A. पर्यावरण (सुरक्षा) अधिनियम | 1.1974 |
B. वन्यजीव (सुरक्षा) अधिनियम | 2.1986 |
C. वन (संरक्षण) अधिनियम | 3.1972 |
D. जल (प्रदूषण निवारण तथा नियंत्रण) अधिनियम | 4.1980 |
A B C D
(a) 4 3 2 1
(b) 3 1 4 2
(C) 2 4 1 3
(d) 2 3 4 1
16. पौधों को वायुमंडल का शुद्धिकारक कहा जाता है, क्यो कि इसमें होती है
(a) श्वसन की क्रिया
(b) वाष्पोत्सर्जन
(C) प्रकाश संश्लेषण की क्रिया
(d) ये सभी
17. सभी बच्चों को पर्यावरण अध्ययन के शिक्षण तथा सीखने के लिए प्रत्येक शिक्षण कक्ष में आवश्यकताएं है ?
(a) संज्ञानात्मक/आयु उपयुक्त पाठ्यक्रम
(b) अनुकूल तथा धमकी रहित परिवेश
(C) स्कूल आधारित आकलन तथा आख्या प्रस्तुत करना
(d) उपरोक्त सभी
18. पर्यावरण अध्ययन के सीखने के मुख्य प्रशिक्षण संकेतांक हैं?
(a) पर्यवेक्षण तथा रिपोर्टिंग
(b) अभिव्यक्ति, व्याख्या और वर्गीकरण
(C) पूछताछ, विष्लेषण और प्रयोग
(d) उपरोक्त सभी
19. प्राथमिक स्तर पर पर्यावरण अध्ययन की पाठ्य-पुस्तक में निम्नलिखित में से कौन सी विशेषता नही होनी चाहिए?
(a) यह प्राकृतिक और समाज – सांस्कृतिक परिवेश को एकीकृत तरीके से प्रस्तुत करती है।
(b) यह शिक्षार्थियों की वैविध्यपूर्ण पृष्ठभूमि की ज़रूरतों को पूरा करता है।
(C) यह वास्तविक कहानियों और घटनाओं को शामिल करती है।
(d) यह परिभाषाओं और अमूर्त अवधारणाओं की व्याख्या करने पर ध्यान केंद्रित करती है।
20. पर्यावरण अध्ययन के शिक्षण हेतु निम्न में कौन सा उद्देश्य आवश्यक नहीं है?
(a) भौतिक और सामाजिक पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता विकसित करना
(b) विज्ञान के आधार भूत प्रत्ययों और सिद्धांतों को रटकर याद करना
(C) पर्यावरण को खोजने के अवसर प्रदान करना
(d) अवलोकन, मापन, भविष्य कथन और वर्गीकरण जैसे कौशलों का विकास करना
21. भारत में हरित क्रान्ति के जनक किसे कहा जाता है?
(a) प्रो. बीरबल साहनी को
(b) डां एम.एस.स्वामीनाथन
(C) प्रो एम. ओ पी आयंगर को
(d) डा वी कुरियन को
22. बर्फ पर अण्डे देने वाला पक्षी है ?
(a) आर्कटिक टरन
(b) हमिंग वर्ड
(C) एलबैट्रास
(d) पेंग्विन
22. मीजोजोइक युग निम्न प्राणियों का युग माना जाता है ?
(a) उभयचर जीवों का
(b) सरीसृप जीवों का
(C) पक्षियों का
(d) स्तनधारी जीवों का
23. स्पर्श गंगा अभियान का मुख्य उद्देश्य है
(a) स्वास्थय सुरक्षा
(b) गंगा की स्वच्छता
(C) नदियों को जोड़ना
(d) मन्दिरों का जीर्णोद्धार
24. भारत के किस राज्य में पानी पंचायत प्रारम्भ हुई?
(a) केरल
(b) राजस्थान
(C) उत्तर प्रदेश
(d) महाराष्ट्र में (1972 में पानी पंचायत की शुरुआत हुई)
25. एक नक्षत्र का रंग निर्भर करता है, उसकी –
(a) सूर्य से दूरी पर
(b) त्रिज्या पर
(C) घन्तव पर
(d)पृष्ठीय ताप पर
26. सूर्य से निकटतम गृह कौन है –
(a) मंगल
(b) वृहस्पति
(C) शुक्र
(d) बुध
27. सौर ऊर्जा किसके द्वारा उत्पन्न होती है-
(a) संलयन
(b) विखंडन
(C) दहन प्रक्रिया
(d) इनमें से कोई नहीं
28. निम्नलिखित में से कौन सा सदाबहार वृक्ष नहीं है?
(a) नीम
(b) इमली
(C) बबूल
(d) शहतूत
29. ‘रेड डाटा बुक’ में सम्मिलित है?
(a) विलुप्त हो रहे जीव
(b) सुभेद्य जीव
(C) आपतिग्रत जीव
(d) इनमें से सभी
30. पारिस्थितिक तंत्र एवं प्राकृतिक अधिवासों का संरक्षण तथा उनके प्राकृतिक वातावरण में, प्रजातियों का जीवनक्षम जनसंख्या का रख रखाव एवं प्रतिप्राप्ति के लिए प्रयुक्त पद है ?
(a) क्रोड संरक्षण
(b) स्वस्थाने संरक्षण
(C) अपस्थाने संरक्षण
(d) परिधीय संरक्षण
स्वस्थाने संरक्षण-
- इसके अन्र्तगत राष्ट्रीय उद्यान, वन्य जीव अभयारण्य, एवं जैवमंडल आरक्षित क्षेत्र, आते हैं।
और देखें-
Download paper – click here